गर्भाधान किया गया वाक्य
उच्चारण: [ garebhaadhaan kiyaa gayaa ]
"गर्भाधान किया गया" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- लेकिन यह देखा जा रहा है कि जिन गायों का कृत्रिम गर्भाधान किया गया उन में हर ब्यांत के बाद कृत्रिम गर्भाधान की सफलता कम होती जाती है।
- सघन पशुधन विकास परियोजना के उप-निदेशक ने बताया कि जनवरी तक जिले में 55 हजार 661 गायों व 90 हजार 174 भैंसों का कृत्रिम गर्भाधान किया गया, ताकि अच्छी व दुधारू नस्ल के बछड़े-बछडिया व कटड़े-कटड़िया पैदा हो सकें ।
- पुत्र संतान और स्वर विज्ञान जब स्त्री का बायां और पुरुष का दायां स्वर चल रहा हो और पृथ्वी तथा जल (वायु व तेज तत्व) के संयोग में अर्द्धरात्रि के समय गर्भाधान किया गया हो, तो पुत्र उत्पन्न होगा।
- स्थानीय गंगजला निवासी शिक्षक रामविनय सिंह ने अपने अधिवक्ता धनंजय खां एवं तारा शंकर सिंह भारती के द्वारा न्यायालय में मामला दायर कराते हुए पशु चिकित्सक पर आरोप लगाया था कि उनकी जर्सी नस्ल की गाय का पशुचिकित्सक द्वारा नवंबर 2005 में कृत्रिम गर्भाधान किया गया था एवं दवाईया दी गयी थी।